महाराष्ट्र: गठंबंधन का रास्ता साफ, 17 नवंबर को होगा सरकार का गठन, शिवसेना का ही बनेगा CM
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी सरकार गठन को लेकर चर्चा जोरों पर है। लेकिन अब ये चर्चा अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच समझौता होना लगभग तय है। कहा जा रहा है कि 17 नवंबर को राज्य में सरकार गठन का ऐलान किया जाएगा क्योंकि इसी दिन बाला ठाकरे की पुण्यतिथि है। इस बीच ये भी साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।
एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक ने कहा, 'अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। हम ये चाहते हैं कि उनका आम सम्मान बना रहे क्योकिं उन्होंने अपने पुराने गठबंधन को छोड़ा है।'
जब अटल जी की कविता सुन हूटिंग कर रही लड़कियां हो गई थी मंत्रमुग्ध, पढ़ें किस्सा
पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सीएम शिवसेना का ही होगा। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर राउत ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का योगदान रहा है। हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। राउत ने ट्वीट कर कहा, 'बंदे हैं हम उसके हमपर किसका जोर, उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर।'
प्रियंका गांधी को याद आई उस रात की कहानी, जब बेड पर आकर सो गया था गार्ड
एनसीपी नेताओं के अनुसार पहले गांधी और पवार बैठक करेंगे और उसके बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से कहा है कि है कि कोई भी पार्टी बीजेपी के बिना सरकार नहीं बना सकती है।