इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में से पहले चरण के मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है, अब छह चरण के मतदान और होने वाले हैं। जिसके लिए चुनाव आयोग की और से पूरी तैयारी कर ली गई है दूसरे चरण के चुनाव 18 अप्रैल को होने जा रहे है इसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। खबरों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।


सूत्रों के अनुसार मंत्री राजनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी अपना नामांकन आज दाखिल करने वाले है। जहां पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ नामांकन से पहले रोड शो भी रखा गया हैे। आपकों बतादें की लखनऊ के लिए सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस ने अबतक यहां उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हैं। ऐसे में बतादें की दूसरे चरण में देश की 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आयोग ने इसके लिए सभी पार्टी दलों को निर्देश भी दिए है


दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान- आपकों बतादें की तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों के अलावे असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू.कश्मीर, मणिपुर, बंगाल और उत्तर प्रदेश में मतदान होना है। तो वहीं चुनाव अयोग की तरफ से नेताओं के भाषण पर सख्ती जारी है। खबरों की माने तो सोमवार को चुनाव आयोग ने बसपा प्रमुख मायावती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा नेता आजम खान और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया है

Related News