जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिनों पहले देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन देश हर दिन मामल बढ़ते जा रहे है, देश में अभी तक कोरोना स्टेज 3 में तो नहीं पहुंचा है, लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं।


कल पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘’ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है, लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है , विजयी होकर निकलना है. आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है.’’

कोरोना के हॉट स्पॉट में सबसे ऊपर महाराष्ट्र है,कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र में अबतक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी और तेलंगाना में कोरोना तेजी से फैल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन पर कोई भी फैसला 14 अप्रैल के एक दिन पहले हो सकता है, 12 या 13 अप्रैल को सरकार समीक्षा बैठक कर सकती है और इनमें से किसी दिन पीएम मोदी देश को संबोधित भी कर सकते हैं।

Related News