वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट पेश किया। साल 2021-22 के लिए ये पहला बजट है और इस दौरान कई चीजें सस्ती और कई चीजें महंगी हो गई है। इसका असर आम लोगों पर पड़ता है। इस दौरान कई प्रोडक्‍ट पर कस्‍टम ड्यूटी घटाई गई है। इनमें सोना-चांदी, प्‍लेटिनम, सोने-चांदी के सिक्‍के और दूसरे प्रोडक्‍ट शामिल हैं।

ये हुआ सस्‍ता

सोना-चांदी
सोने-चांदी के सिक्‍के
प्‍लेटिनम
पेट्रो उत्‍पाद
कपड़ा उद्योग
पशुओं का चारा
लोहे का कबाड़
नॉन अलॉय स्‍टील
हवाई जहाज के पार्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को तार्किक बना रही है। वहीं वाहनों के कल-पुर्जे, सौर ऊर्जा क्षेत्र के उपकरणों, सूती तथा कच्चे रेशम पर सीमा शुल्क को बढ़ाया गया है। नेफ्था पर सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुराने और प्रदूषण फैला रहे वाहनों को हटाने के लिये बहुप्रतीक्षित स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति की घोषणा की। अब निजी वाहनों को 20 साल होने पर और वाणिज्यिक वाहनों को 15 साल होने पर फिटनेस जांच करानी होगी। ये नीति आयात लागत को कम करने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तथा ईंधन की कम खपत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देगी।

Related News