जानिए क्यों ओवैसी के उल्टे पांव भागना पड़ा , बड़ा सच आया सामने, देखें क्या है पूरा मामला
वाराणसी से प्रयागराज जाते समय माधोसिंह व गोपीगंज में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत कार्यक्रम था। पहले ही कार्यक्रम में भीड़ व अफरा-तफरी के कारण उन्हें उल्टे पांव कार में बैठकर निकल जाना पड़ा। ओवैसी के जिले में होने की सूचना पर उनके दल के साथ ही युवाओं का जमघट गोपीगंज व माधोसिंह में लग गया था।
प्रभारी निरीक्षकों के साथ ही पुलिस के दर्जन जवान तैनात रहे। वाराणसी से काफिला निकलने की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोग जुट गए। माधोसिंह काफिला पहुंचने पर पार्टी प्रमुख नीचे उतरे। माला पहनाने को लेकर धक्का मुक्की में पार्टी की कुछ महिला सदस्य व पदाधिकारी जमीन पर गिर पड़े।
भीड़ को बेकाबू देखकर ओवैसी उल्टे पांव कार में सवार हुए और निकल पड़े। गोपीगंज नगर में इंतजार कर रहे लोगों के हाथ मायूसी लगी, जब उन्हें पता चला कि फ्लाईओवर से ही काफिला प्रयागराज की ओर निकल गया है।