जानिए अगर भारत और पाकिस्तान एक होते तो क्या होता नज़ारा
जब भी देश में अशांति की भनक होती देशवासियों का ध्यान पाकिस्तान की तरफ जाता है क्योकि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेसा से 36 का अकड़ा रहा है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि अगर भारत और पाकिस्तान एक होते तो बहुत से ऐसे घटना या समस्या है जो कभी देखने को नहीं मिलता।
1. अगर भारत और पाकिस्तान आज भी एक साथ होते तो दुनिया मे बांग्लादेश जैसा कोई देश ही न होता ।
2. तब अखंड भारत की आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी होती ।
3. अखण्ड भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश होता।
4. अगर भारत और पाकिस्तान आज भी एक होते तो कश्मीर, loc, pok, जैसा कोई भी विवाद नही होता ।
5. अगर भारत और पाकिस्तान आज भी एक होते तो , बॉर्डर जैसी फिल्में जो भारत पाकिस्तान पर बनी है , वो कभी न बन पाती
6. अगर अखंड भारत होता तो आतंकवाद जैसी समस्या न होती ।