इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग समेत सभी प्रशासनिक दलों ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्थओं के लिए पूूरी तैयारी कर ली है पांचवें चरण की वोटिंग को देखते हुए शनिवार से बहराइज जिले से लगी भारत.नेपाल बॉर्डर को सील करने की कार्रवाई भी की गई है खबरों की माने तो सोमवार शाम मतदान समाप्त होने के बाद आवागमन फिर शुरू होगा, इसे लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक का कहना है की मतदान को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए गत दिनों दोनों देशों के सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों की एक बैठक में वोटिंग के लिए 48 घंटे पूर्व बॉर्डर सील करने को लेकर सहमति बनी थी जिसे लेकर आगे की कार्रवाई की गई है


सूत्रों की माने तो रूपईडीहा थाने में बहराइच और नेपाल के पुलिस अधिकारियों द्वारा गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई थी इसमें वोटिंग के दौरान फैसले की समीक्षा की गई थी इस दौरान फैसला लिया गया था कि सीमा बंदी के दौरान गंभीर मरीजों व जरुरी वस्तुओं को सघन तलाशी के बाद आने जाने की इजाजत में छूट होगी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की निगरानी के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है

सशस्त्र सीमा बल व पुलिस सीमा पार करने वालों की बारीकी से जांच कर रही हैयहीं नहीं इस अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोडऩे वाले सभी कच्चे, पक्के मार्ग पर सुरक्षा को लेकर जवान तैनात किए गए है तो वहीं जल मार्ग पर नजर रखने के लिए एसएसबी की जल पुलिस लगाई गई है जो हर अपनाधिक घटना पर पैनी नजर रखेंगे

Related News