महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के साथ पिछले दिन हुए विवादों के बीच बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की, राजभवन में कंगना की राज्यपाल से इस मुलाकात के बाद एक बार फिर राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गयी है। खबर ऐसी है कि राज्यपाल से हाथ में कमल का फूल लेकर कंगना मिलने पहुंची।

कंगना ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद अपने ऑफिस में बीएमसी की तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के सामने अपना पक्ष रखा है, मुलाकात के बाद कंगना ने कहा, 'मेरे साथ जो भी अन्याय हुई उसे लेकर बात की,वो हमारी अभिवावक हैं यहां पर, मुझे न्याय मिलेगा, मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा ताकी हमारे देश के लोगों का सिस्टम में भरोसा कायम हो।

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना से जारी विवाद पर कहा कि हमने कंगना के ऊपर बात करना बंद कर दिया है, जिसको जो करना है कर लीजिए, हम सुनेंगे पर बोलेंगे नहीं लेकिन हर बात को हम नोट करेंगे। देख रहे हैं कि कौन सी पार्टी देश और महाराष्ट्र के बारे में क्या सोचती है और उनकी सोच कितनी बुरी है।

Related News