सोने की कीमत में बीतें कई दिनों से लगातार तेजी आ रही है लेकिन अब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर बुधवार को सोने की कीमतों में 300 रुपए की गिरावट यानी 0.80 फीसदी लुढ़ककर 44,790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को बुलियन बाजार में सोने का हाजिर भाव गिरावट के साथ खुला और सोना 20 रुपए गिरकर 44860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

लगातार बढ़ने के बाद धड़ाम हुआ सोना
चांदी की कीमत में 290 रुपए की गिरावट आई और कीमत 42010 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 44860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 44680 रुपए प्रति 10 पर पहुंच गया।

जल्द 50000 के पार होगा सोना
आईबीजेए दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है। कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक संकट गहराया है,इसलिए ऐसे में लोग सोने में निवेश करना सबसे सुरक्षित सौदा मानते हैं। उस हिसाब से जल्द ही 10 ग्राम सोने की कीमत 50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।

Related News