जानिए रिक्शा चालक शंभू के साथ क्या है PM मोदी का संबंध, हुआ खुलासा
जब से मोदी जी देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री बने है तब से उन्होंने देश के हित के लिए काफी अहम् फैसले है, जिसके वजह से वो हमेसा चर्चे में रहते है, लेकिन इन दिनों नरेंद्र मोदी एवं एक रिक्शाचालक का कनेक्शन लोगों में चर्चा का विषय है।
बिहार के खगडि़या के रहनेवाले हैं रिक्शा चालक शंभू, वर्ष 2015 में उनकी पत्नी की तबियत खराब हो गई। इलाज के दौरान गोगरी अस्पताल में दवा नहीं मिली। फिर क्या था, उन्होंने सीधे इसकी शिकायत प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से कर दी। पीएम ने इस पर फौरन संज्ञान लिया। इसके बाद डीएम और सिविल सर्जन सक्रिय हुए तथा उन्हें सदर अस्पताल से दवा मुहैया कराई गई।
शंभू पासवान पीएम मोदी को हर खास अवसर पर पत्र भेजते हैं। यह सिलसिला वर्ष 2015 से जारी है। पीएम मोदी भी उनके पत्र का जवाब देने से नहीं चूकते। हाल में ही रिक्शावाले ने पीएम मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर पत्र भेजा। पीएम ने जन्मदिन की शुभकामना को लेकर रिक्शावाले का आभार पत्र भेजकर प्रकट किया।