गंजबासौदा विधायक लीना जैन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग्यारसपुर-बसोड़ा के बीच हुए हादसे में विधायक लीना जैन समेत पांच लोग घायल हो गए. वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल विधायक की सास की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में कुल छह लोग सवार थे और इस दौरान घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।

विधायक लीना जैन अपनी सास प्रेमा बाई (85) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्यारसपुर के एक मंदिर जा रही थीं। इसी दौरान ग्यारसपुर व बगरोड़ के बीच सड़क पर पड़ी गाय को बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. इस दौरान विधायक, उनकी सास प्रेमा बाई, बहू मान्या जैन, ड्राइवर बंटी यादव समेत दो लड़कियां घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि विधायक कार के आगे बैठे थे. वहीं, कार का एयरबैग खुलने से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि उनकी सास के सिर में गंभीर चोट आई है। देर रात विधायक की सास के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी के मुताबिक विदिशा मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर इलाज के दौरान उसकी सास की मौत हो गई. आपको बता दें कि विधायक समेत सभी घायलों का विदिशा में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला समेत अन्य आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहीं, भाजपा नेता भी बड़ी संख्या में मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंच गए।

Related News