Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस को विश्वास, 27 साल बाद होगा गुजरात में बदलाव
इंटरनेट डेस्क। गुजरात में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और हर कोई पार्टी अपनी अपनी जीत के लिए दावे कर रही है। इतना ही नहीं कुछ पार्टियों के नेताओं को तो इतना भी भरोसा है की गुजरात में उनकी ही सरकार बनने जा रही है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता अपने अपने बयान देते नजर आ रहे है।
इधर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा की इस बार गुजरात के लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे। गोगोई ने यह भी कहा कि 27 साल बाद गुजरात में बदलाव होगा और कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।
आपकों बता दें की गुजरात में पिछले 27 सालों से भाजपा एक तरफा जीतती आ रही है और अपनी सरकार बनाती आ रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता इस बार यह दावा कर रहे है की 27 साल बाद गुुजरात की जनता बदलाव के लिए मतदान करेगी।