तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के चारों दोषियों को 20 मार्च को यानि कल सुबह 5:30 बजे फांसी होने वाली है, जेल में फांसी की तैयारी हो रही है , आपको बता दे फांसी की पूरी ज़िम्मेदारी सूपरिटेंडेंट की होती है, वो सुनिश्चित करते हैं कि फांसी का तख़्ता, रस्सी, नक़ाब समेत सभी चीज़ें तैयार हों, उन्हें देखना होता है कि फांसी का तख्ता ठीक से लगा हुआ है, लीवर में तेल डला हुआ है, सफ़ाई करवानी होती है, रस्सी ठीक हालत में है या नही,

आपको बात दे फांसी के एक दिन पहले शाम को, फांसी के तख़्ते और रस्सियों की फिर से जाँच की जाती है,जल्लाद फांसी वाले दिन से दो दिन पहले ही जेल आ जाता है और वहीं रहता है।

आपको बता दे कुछ इस तरह की तैयारी तिहाड़ जेल में चल रही है, पवन जल्लाद भी जेल पहुंच चुके है, बस निर्भया के चारों दोषियों को फांसी में बस कुछ ही घंटे रह गए है, अभी भी निर्भया के चारों दोषियों को बचने के लिए नए नए चल चले जा रहे है , लेकिन अभी जिस तरह से सारे प्लान असफल हो रहे है ,इससे यही लग रहा है कि कल तो फांसी होना तय है।

Related News