बेहद खूबसूरत है फडणवीस की पत्नी, करती हैं ये काम, जान लीजिए
महाराष्ट्र में सीएम की पोस्ट पर एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस शपथ ले चुके हैं। बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बनाई है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार उप मुख्यमंत्री बने हैं। फडणवीस की पत्नी ने उन्हें बधाई दी है और एक ट्वीट भी उन्होंने किया।
खुल गया अजित पवार का सीक्रेट, जानिए चिट्टी में आखिर क्या था..
अपने पति और अजित पवार को बधाई देते हुए अमृता ने ट्वीट कर लिखा “बधाई देवेंद्र और अजीत, आपने कर दिखाया।” देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता दिखने में बेहद ही खूबसूरत है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है।
BJP से हाथ मिलाते ही अजित पवार को मिला क्लीन चिट, सिंचाई घोटाले से जुड़े 9 मामले में जांच बंद
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस और अमृता 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे और उनकी एक बेटी भी है। उनके पेशे की बात करें तो अमृता एक बैंकर है। उन्हें सिंगिंग का भी शौक है।
BJP को लगा बड़ा झटका, क्योकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर चल रहे है ये नया चाल
अमृता से एक बार ये पूछा गया था कि क्या उनके पति रोमांटिक हैं तो उन्होंने जवाब दिया था कि वे कभी इस बात पे ध्यान नहीं देते कि मैंने क्या पहना है? मेरा वजन घट रहा है या बढ़ रहा है या मेरा हेयर स्टाइल कैसा है? वह मुझसे इतना प्यार करते हैं कि मेरे भीतर होने वाले बदलावों को देख पाते हैं। इसलिए वे एक रोमांटिक इंसान है। अमृता ने देवेंद्र के बारे में और भी खुलासे किए और कहा कि वे हमेशा पहले सॉरी बोलते हैं और अपने घर में अमृता ही बॉस हैं।