लॉकडाउन में नहीं जा पा रहे ATM तो कैश की होम डिलिवरी करेगा बैंक
देशभर में कोरोना के कहर को देखते हुए और परिस्थिति को काबू में लाने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। यानी आपको बस जरूरत के सामान लेने के लिए ही घर से निकलने की छूट है।
हालाकिं एटीएम इस दौरान खुले हैं लेकिन अगर एटीएम आपके घर से दूर हैं और आपको वहां तक जाने में समस्या है तो आज हम आपको ऐसी सुविधा के बारे में बतांएगे जिस से आप घर बैठे कैश मंगवा सकते हैं।
आपको शायद इस बात की जानकारी ना हो लेकिन देश के अधिकतर बैंक कुछ शर्तों के बाद होम डिलीवरी की भी सुविधा देते हैं। बशर्ते आपके अकाउंट में वो रकम होनी चाहिए। इन बैंकों में एसबीआई और अन्य प्राइवेट बैंक शामिल है।
एसबीआई द्वारा दी गई ये सुविधा वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों या विशेष पंजीकरण वाले लोगों के लिए है और इसका शुल्क 100 रुपए है।
अगर आपका अकॉउंट एचडीएफसी में है तो भी आप घर पर कैश की होम डिलीवरी करवा सकते हैं। इस दौरान आप 5 से लेकर 25 हजार रुपये तक कैश मंगवा सकते हैं और इसका कोई चार्ज भी नहीं है।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों अगर चाहते हैं कि उनके घर कैश की डिलीवरी हो तो उन्हें Bank@homeservice लॉगइन करना होगा।
इसके अलावा कई अन्य बैंक भी ये सुविधा देते हैं जिसकी जानकारी आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।