एयरस्ट्राइक में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराने के बाद अमेरिका युद्ध के मुहाने पर खडा है । ईरान की तरफ से कडा इंतकाम लेने की कसमें खाई गयी हैं । वहीं अमेरिका ने भी कहा है कि अगर ईरान ने अपने जनरल सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश की तो उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जाएगा ।

अमेरिका के इस धमकी से भी ईरान नहीं रुकने वाला है, क्योकि लगातार वहां विरोध हो रहा है , ये सब देखते हुए अमेरिका ने ईरान के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाया है.,अमेरिका ने ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है।

ईरान के विदेश मंत्री जरीफ न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की होने वाली बैठक में हिस्सा लेने वाले थे. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Related News