किम जोंग की पत्नी पहले थी चीयरलीडर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
अमेरिका के साथ स्थगित परमाणु वार्ता की मियाद पूरी होने के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सख्त तेवर अपनाया है। किम ने अमेरिका को अपने नए एटमी हथियार की धमकी दी हैं। इसके लिए वे लंबी दूरी की मिसाइलों का भी परिक्षण कर रहे हैं। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आंशका बढ़ गई है।
किम जोंग उन अपने आप में बहुत बड़ी हस्ती है। किम जोंग उन अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया से छुपाकर रखते है। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।
किम जोंग उन की पत्नी री सोल-जू बेहह ही खूबसूरत है।आप जब उनकी तस्वीरों को देख कर दंग रह जाएंगे। वो री सोल-जू किम के साथ कई मौकों पर नज़र आते रहते है। किम जोंग उन और री सोल-जू की उम्र में 7 साल का अंतर है। री सोल-जू तीन बच्चो की माँ है।
किम की पत्नी की जिंदगी से जुड़ा एक राज है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। कहा जाता है कि री सोल-जू साल 2005 में एशियन एथलीट चैंपियनशिप में नॉर्थ कोरिया आई थीं, वो 90 चीयरलीडर में शामिल थीं।