दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भी केजरीवाल मरेंगे बाजी, क्योकि PM नरेंद्र मोदी रह गए पीछे
दिल्ली में अब चुनाव का लाहल देखने को मिलेगा क्योकि बहुत जल्द चुनाव होने वाला है और ऐसे में चुनावी माहौल भी बनना शुरू हो गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे प्रमुख मुकाबला इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस के लिए सीएसडीएस-लोकनीति ने सर्वे किया है। इस सर्वे में कई दिलचस्प आंकड़े निकलकर सामने आए हैं।
इस सर्वे में जब दिल्ली की जनता से पूछा गया कि मोदी और केजरीवाल में कौन बेहतर है, तो 42 फीसदी जनता ने हैरान करने वाला जवाब दे दिया। आइए जानते हैं लोगों ने किसको ज्यादा बेहतर बताया।
इस सर्वे में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिया, इस सर्वे में केजरीवाल ने मोदी से बाजी मार ली। 42 फीसदी जनता ने अरविंद केजरीवाल को बेहतर बताया। 32 फीसदी लोग बोले कि मोदी केजरीवाल से बेहतर हैं।