बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही विवाद तेज है, महाराष्ट्र सरकार कंगना के ड्रग्स लेने की जांच करने की तैयारी में हैं, तो दूसरी ओर ठाणे में शिवसेना के आईटी सेल ने राजद्रोह की शिकायत की है और मुंबई में बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण का नोटिस चिपका कर जवाब मांगा है।

वाई कैटेगरी की सुरक्षा के साथ कंगना रनौत मुंबई के लिए निकला गई है, करीब 12.30 बजे चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना होंगी। लेकिन इससे पहले कंगना ने ट्वीट करते हुए जबर्दस्त बात लिखी है।

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है, दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है, मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी न डरूंगी, न झुकूंगी,गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी...'

Related News