BJP में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा झटका, कहीं कांग्रेस से इस्तीफा देकर ,,,
मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है , जिससे पार्टी के बीच काफी हड़कंप मची हुई है, लेकिन सिंधिया को भाजपा में आते ही एक बड़ा झटका लग गया है।
काफी समय से कांग्रेस से नाराज सिंधिया ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन सिंधिया को जो बड़ा झटका लगा है वो उनके समर्थक विधायकों की ओर से है। सिंधिया ने अपने गुट के 19 कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरू भेज दिया था। हालांकि बेंगलुरू में सिंधिया समर्थित विधायकों में फूट पड़ गई है।
19 में 12 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी में जाने से मना कर दिया है। बेंगलुरू पहुंचे 10 विधायक और दो मंत्री बीजेपी में जाने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आए थे न कि भाजपा में शामिल होना उनका मकसद है। इन विधायकों ने सिंधिया से नई पार्टी बनाने की मांग कर दी है।