क्या 2019 में नरेन्द्र मोदी की कुंडली में रहा महिला राजनीतिज्ञों का प्रभाव हैं?
जब से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से लेकर अब तक उन्होंने देश के हित के लिए बहुत कदम उठाए है ,लेकिन जाने-अनजाने में उनके ऊपर बहुत से मुस्किले भी आई ,लेकिन इस साल की बात करे तो अधिकांश मुश्किलों में किसी महिला राजनीतिज्ञ के कारण ही आये हैं।
कभी पत्नी के द्वारा आरटीआई फाइल करने के कारण सवाल पूछे जाते हैं, तो कभी सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और वसुंधरा राजे के बचाव में सामने आना पड़ता है। ये सब को देखर कर यही लगता है कि मुश्किल कही न कहीं महिला राजनीतिज्ञ के कारण आ रही है।
ऐसी परिस्थिति को देखते हुए सबके मन में भी यही सवाल आ रहा है किक्या मोदी की कुंडली में महिला राजनीतिज्ञ ही लिखी हैं? इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार विवादों में फंसते रहे।