देश-दुनिया से जुडी हर वो खबर ... जो आपको जानना हैं जरुरी। राजनीति और सैन्य क्षेत्रों से जुडी लेटेस्ट और रोचक ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू का अनावरण करने जा रहे है। 31 अक्टूबर से यह स्टैच्यू दुनिया की नंबर एक प्रतिमा हो जाएगी है। आपको जानकारी में बता दें, पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' के सामने 120 मीटर ऊंची चीन वाली स्प्रिंग बुद्ध मूर्ति और 90 मीटर ऊंची न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी भी बहुत छोटी लगती है। इसकी ऊंचाई 182 मीटर है।

लेकिन एक खबर ऐसी आई है जिसने दुनिया को फिर हिलाकर रख दिया। गुजरात में बने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से भी बड़ा छत्रपति शिवाजी का स्टैच्यू मुंबई में अरब सागर में बनने जा रहा है। जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू कहलाया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है शिवाजी के विशाल स्टैच्यू को बनने में करीब 3 साल लग सकते हैं। यह स्टैच्यू साल 2021 में बनकर तैयार हो जायेगा। शिवाजी का स्टैच्यू पटेल एक स्टैच्यू से 30 मीटर ज्यादा ऊँची होगी। मतलब पटेल के सर पर रहेगा नंबर 1 का ताज मात्र एक साल रहेगा।

बता दें, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई जहां 182 मीटर है वहीं शिवाजी के स्टैच्यू की ऊंचाई 212 मीटर होगी। शिवाजी के इस स्टैच्यू को 'शिव स्मारक' के नाम से दुनिया भर में जाना जाएगा।

Related News