निजी टिप्पणी करने पर बीजेपी पर भड़की जया बच्चन ,बोली में तुम्हे श्राप देती हूँ की ......
राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन भारतीय जनता पार्टी के सांसदों पर जमकर भड़की वो इतने में गुस्से में थी कि वह हांफने लगी और उनके सांसे भी काफी तेजी से चल रही थी दरअसल जया बच्चन राज्यसभा में अपने खिलाफ हुई एक निजी टिप्पणी से काफी आहत हो गई थी और उन्होंने सत्ताधारी दल के सदस्यों का श्राप दिया कि जल्दी ही उनके बुरे दिन आने वाले है।
जय बच्चन ने आसन से कहा कि उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए उन्होंने विपक्ष की आवाज को दबाये जाने का भी आरोप लगाया औषधि एवं प्रभावी पदार्थ विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए जय बच्चन ने 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाना चाहा और आसन पर बैठे पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता का नाम लिए बिना उनके बारे में कोई टिप्पणी की इससे बीजेपी के सदस्य राकेश सिन्हा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हैं इस पर आपत्ति जताई इसके बावजूद भी बच्चन ने अपनी बात रखी।
हंगामे के बीच उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ किसी सदस्य ने निजी टिप्पणी की है और इस मुद्दे पर उन्होंने आसन का संरक्षण मांगा उन्होंने कहा कि कैसे सदन में किसी पर निजी टिप्पणी कर सकते हैं आप लोगों को बुरे दिन आएंगे मैं आप लोगों को श्राप देती हूं हालांकि बच्चन पर क्या निजी टिप्पणी की गई हंगामे की वजह से सुना नहीं जा सका।