रुझानों में मिली बढ़त के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
नई दिल्ली। लोसकभा चुनाव 2019 की मतगणना आज हो रही है। अभी तक आए रुझानों में मोदी की सरकार बनती नजर आ रही है और एनडीए 300 से ज्यादा सीट मिल रही है। तो वहीं भाजपा बहुमत के करीब है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।
पीएम मोदी ने लिखा कि सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत। पीएम मोदी ने कहा कि हम साथ में बढ़ते हैं। हम साथ में समृद्ध होते हैं। हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत फिर से जीता।
आपको बता दें कि इसी बीच ऐलान हो चुका है कि 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। दरअसल, इस बार भी मोदी की लहर देखने को मिली है। राजस्थान में भाजपा ने 24 सीटें जीती है। तो वहीं एक सीट पर आरएलपी ने जीत हासिल की है। राजस्थान के नौगार सीट पर आरएलपी और भाजपा ने गठबंधन से चुनाव लडा है।
इन तीन राज्यों में नहीं दिखा मोदी लहर का कोई असर
यूपी सरकार में हो सकता है बड़ा फेरबदल, यह है बड़ा कारण