लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एटीएस ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने सहारनपुर के गंगोह निवासी आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एटीएस से पूछताछ में आतंकी ने बताया कि उसे पाकिस्तान के जैश के आतंकियों ने नुपुर शर्मा के सिर काटने का काम दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार एटीएस ने जानकारी दी है कि एजेंसियों से सूचना मिली थी कि सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडा कलां निवासी नफीस अहमद का पुत्र मुहम्मद नदीम कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान। जिसके बाद संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब आतंकी के फोन की जांच की गई तो उसमें एक दस्तावेज बरामद हुआ। उसके मोबाइल से जैश-ए-मोहम्मद और टीटीपी आतंकियों के साथ चैट और वॉयस मैसेज आए हैं।

बताया जा रहा है कि नदीम ने यूपी एटीएस के सामने पूछताछ में कबूल किया है कि उसे जैश-ए-मोहम्मद और टीटीपी के आतंकियों ने नुपुर शर्मा को मारने का जिम्मा दिया था। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस मुद्दे को लेकर देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएस ने खुलासा किया है कि मुहम्मद नदीम 2018 से व्हाट्सएप, टेलीग्राम, आईएमओ, फेसबुक मैसेंजर और क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जैश-ए-मोहम्मद और टीटीपी के संपर्क में है। वह जैश और तहरीक-ए-तालिबान की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। एटीएस ने कहा कि नदीम के मोबाइल से फिदायीन विस्फोट से जुड़ी एक पीडीएफ फाइल भी बरामद हुई है।

यूपी पुलिस ने दावा किया है कि मोहम्मद नदीम ने पूछताछकर्ताओं को बताया कि उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा विशेष प्रशिक्षण के लिए बुलाया जा रहा था। जिस पर वह वीजा लेकर पाकिस्तान जाता और जैश-ए-मोहम्मद से ट्रेनिंग लेकर आता। वहीं कहा जा रहा है कि नदीम ने अपने कुछ भारतीय संपर्कों की जानकारी एटीएस को भी दी है। जिसकी आगे जांच की जा रही है।

Related News