राजस्थान का कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने पुलिस के आगे तीसरी बार किया सरेंडर
इंटरनेट डेस्क: राजस्थान के चंबल बीहड़ों में आतंक का पर्याय बने कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने शुक्रवार सुबह पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है डकैत जगन गुर्जर पर धौलपुर के एक गांव में 12 जून को दो महिलाओं से मारपीट करने के साथ साथ उन्हें निर्वस्त्र घुमाने का आरोप है इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी, जानकारी अनुसार पिछले 15 दिनों से चंबल के बीहड़ों में डकैत जगन को पकडऩे में नाकाम रही पुलिस के सामने आखिरकार जगन ने आत्मसमर्पण कर दिया है इसके बाद पुलिस जगन को जंगल से लेकर अब धौलपुर पहुंच रही है वहीं 40 हजार रुपए का इनामी डकैत जगन के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए संसद में भी आवाज उठ चुकी है जानकार सूत्रों की माने तो सांसद हनुमान बेनीवाल ने तो एनकाउंटर करने की मांग भी कर दी थी, शायद इसी वजह से एनकाउंटर में अपनी जान को खतरा देख जगन गुर्जर ने पुलिस के आगे तीसरी बार आत्म्समर्पण किया है
पुलिस करीब पन्द्रह दिनों से उसकी तलाश जोरों से कर रही थी वह चंबल के भीहड़ में छिपा हुआ था, धौलपुर में दस्यु जगन गुर्जर की तलाश में बीहड़ों में पुलिस टीमें लगातार सर्च अभियान कर रही थी और ऐसे में जगन को अपनी जान का खतरा बना हुआ था, बुधवार रात जगन ने मीडिया संस्थानों में जगन ने फ ोन कर बताया कि गुरुवार सुबह वो सरेंडर करने जा रहा है, यह जगन की सोची समझी योजना थी जिसके तहत उसने खुद को सुरक्षित रखते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है ऐसे में शुक्रवार को उसने धौलपुर के पुलिस अधीक्षक एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है
आपकों बतादें की ये जगन का पुलिस के सामने तीसरी बार आत्मसमर्पण है इससे पहले जेल से बाहर आए कुख्तात डकैत जगन गुर्जर ने धौलपुर जिले के करनपुर.सायका पुरा गांव में 12 जून को दो महिलाओं से मारपीट कर उन्हें निर्वस्त्र कर दिया था और उन्हें पूरे गांव में घुमाया था जिसके बाद से ही पुलिस उसकी जोरों से तलाश कर रही यही वजह है कि उसने खुद सरेंडर करने का निर्णय लिया है