आज की तारीख में अमेरिका दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार किया जाता है। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के साथ हुई राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मुलाकात सदियों तक याद की जाती रहेगी। दोस्तों, आपको बता दें कि आए दिन अमेरिका पर हमले की धमकी देने वाले किम जोंग ने ट्रंप से हुई मुलाकात के बाद परमाणु नि:शस्त्रीकरण की बात मान ली तथा उत्तर कोरिया में मौजूद अपने नए परमाणु ठिकानों को न​ष्ट करने पर भी सहमति जता दी। तब से दुनिया का हर शख्स अमेरिकी रा​ष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा उनके परिवार के बारे में कुछ अधिक जानकारी रखने के लिए उत्सुक रहने लगा है।

दोस्तों बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने एक-दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं। इस स्टोरी में हम आपको डोनाल्ड ट्रंप की उन तीनों पत्नियों के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

पहली पत्नी इवाना ट्रंप
साल 1977 में पहली बार डोनाल्ड ट्रंप ने इवाना से शादी की। यह शादी 1992 तक चली। इस शादी के टूटते ही डोनाल्ड ट्रंप ने मारला मैपल्स के साथ के अफेयर करना शुरू कर दिया। इवाना से तीन संतानें हैं जिनका नाम क्रमश: डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप है। डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर वर्तमान में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं।

दूसरी पत्नी मारला मैपल्स
खूबसूरत महिला मारला मैपल्स के साथ अफेयर में बने रहने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इनसे शादी की। दरअसल मारला मैपल्स एक टीवी पर्सनैलिटी हैं। 1993 में इन दोनों की शादी हुई, लेकिन सात साल बाद यानि 1999 में ही इनके बीच तलाक हो गया। टिफैनी ट्रंप मारला मैपल्स की बेटी हैं, जिन्हें ट्रंप हमेशा से आर्थिक मदद देते रहे हैं।

तीसरी पत्नी मेलानिया
रोचक बात यह है कि 1998 को न्यूयॉर्क में आयोजित एक फैशन वीक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया मुलाकात हुई थी। उस समय डोनाल्ड ट्रंप को अपनी दूसरी पत्नी मारला के साथ अभी तलाक भी नहीं हुआ था। साल 2005 में मेलानिया ने डोनाल्ड ट्रंप से शादी कर ली। मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप के बेटे का नाम बैरन ट्रंप है। बैरन ट्रंप अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के लाडले सुपुत्र माने जाते हैं।

Related News