दोस्तों, आपको बता दें कि भारतीय नौसेना में शामिल स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस करंज को मेक इन इंडिया के तहत मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने फ्रांसीसी कंपनी मेसर्स नेवल ग्रुप के साथ मिलाकर बनाया है। आइए जानें, इस स्वदेशी पनडुब्बी के बारे में।

- आईएनएस करंज सतह और पानी के अंदर से टॉरपीडो और ट्यूब लॉन्च्ड एंटी-शिप मिसाइल दागने में सक्षम है।

- स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस करंज अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और बेहद ही सटीक निशाने पर हमला करने में सक्षम है।

- भारतीय नौसेना में शामिल पनडुब्बी करंज एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, एंटी-सरफेस वॉरफेयर, खुफ़िया जानकारी जुटाने, एरिया सर्विलांस जैसे मिशनों को अंजाम देने में पूरी तरह से सक्षम है।

- चूंकि इस पनुडब्बी में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह बेहद कम आवाज करती है। इस पनडुब्बी में लगे तारपीडो हथियार दुश्मन के किसी भी जहाज अथवा पनडुब्बी को नष्ट कर सकते हैं।

- इस पनडुब्बी के जरिए दुश्मन के इलाके में भी निगरानी की जा सकती है। क्योंकि यह जल्दी राडार की पकड़ में नहीं आती है।

Related News