इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी की वॉक द टॉक गार्डन कूटनीति से पूरी दुनिया वाकिफ है। बता दें कि पीएम मोदी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ किसी कमरे में बैठकर नहीं बल्कि किसी बगीचे में टहलते हुए वार्ता करना ज्यादा मुनासिब समझते हैं।

जी हां, आज हम आपको भारत के एक मात्र ऐसे बगीचे का उल्लेख करने जा रहे हैं, जहां से भारत-अमेरिका और ब्रिटेन के साथ एक नए राजनीतिक दोस्ती की शुरूआत मानी जाती है। याद दिला दें कि राजनीति के उन दो महान पलों का साक्षी बना है हैदराबाद हाउस गार्डेन।

बात जनवरी 2015 की है, जब तत्कालीन अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर भारतीय अतिथि बनकर पधारे थे। उस समय पीएम मोदी ने आबोमा को हैदराबाद हाउस गार्डेन में बैठाकर अपने हाथों से चाय पिलाई थी। तब यह दृश्य देखकर लोगों ने कहना शुरू किया था कि भारत और अमेरिका के बीच नए दोस्ती की शुरूआत हुई है।

इसके बाद एक बार फिर से नवंबर 2016 में इसी हैदराबाद हाउस के बगीचे में पीएम मोदी और ब्रिटेन की तत्काल प्रधानमंत्री थेरेसा के बीच गहरी वार्ता चली थी। इस गार्डेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता से पहले थेरेसा ने ब्रिटिश संसद में कश्मीर को लेकर स्पष्ट बयान दिया था। लेकिन हैराबाद हाउस के गार्डेन में पीएम मोदी के साथ वार्ता के बाद उन्होंने उरी आतंकी हमले की जमकर निंदा की थी, साथ में यह भी कहा था कि पाकिस्तान 26/11 के षडयंत्रकारियों को कड़ी से कड़ी सजा दे।

Related News