दोस्तों, भारत अौर पाकिस्तानी सेना के बीच देश की सीमा पर आए दिन झड़प होती रहती है। पाकिस्तान बार-बार सीज़फायर का उल्लंघन कर भारतीय जवानों को नुकसान पहुंचाता रहता है। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह बात जग जाहिर हो चुकी है कि पाकिस्तान सीज फायर की आड़ में भारत में आतंकी घुसपैठ का प्रयास करता है।

इस दौरान जब भी इंडियन आर्मी पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब देती है, तब वह कुछ दिनों के लिए भीगी बिल्ली बन जाता है। इसके बाद पाक फिर वही कायराना हरकत दोहराता है। जी हां, दोस्तों, आज मैं आपको भारत के उस विध्वंसक हथियार के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसने पाकिस्तानी सेना की हालत खराब कर दी थी।

बता दें कि इंडियन आर्मी ने नॉर्थ कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी के पार पाकिस्तान की चार चौकियों को ध्वस्त करने के लिए इसी खतरनाक हथियार का इस्तेमाल किया था। दरअसल केरन सेक्टर में एलओसी पार पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त करने के लिए भारत ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया था।

साल 2003 में एलओसी पर सीजफायर एग्रीमेंट पर हुए हस्ताक्षर के बाद भारतीय सेना की ओर से इस ​हथियार के इस्तेमाल का मामला सामने आया था। उन दिनों पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन के दौरान 120 एमएम के हैवी मॉर्टार दागे थे, तब भारतीय सेना ने उसका माकूल जवाब देने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया था।

Related News