भारतीय सेना की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में छुपा है मसूद अजहर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई में जुटे सुरक्षाबलों की कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने सीमा के पास पीओके में मौजूद लांच पैड से आतंकियों को हटाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की सेना एलओसी पर अलर्ट है और आतंकियों को बचाने में जुट गई है। पाकिस्तान की सेना ने सीमा पर मौजूद आतंकी ठिकानों को भी शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं पाक आर्मी ने अपने सैनिकों को शीतकालीन बंकरों में तैनात कर रखा है।
भारत की खुफिया एजेंसियों को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकाने की पुख्ता जानकारी मिल चुकी है। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद के मारे जाने के बाद मसूद अजहर ने पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के आर्मी अस्पताल को अपना ठिकाना बना लिया है। मसूद अजहर के पास पाकिस्तानी सेना के जवान पहरा दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक, वह आर्मी अस्पताल से ही भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों को अंजाम देने में जुटा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, मसूद अजहर इलाज के नाम पर बेहद सख्त सुरक्षा में आर्मी अस्पताल के एक कमरे में कैद हो चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी के इसी आर्मी अस्पताल से मसूद अहजर ने पुलवामा आतंकी हमले का आदेश दिया था। पुलवामा हमले के 8 दिन पहले मसूद अजहर ने एक ऑडियो टेप जारी कर कहा था कि इस लड़ाई में मौत से ज्यादा अच्छा कुछ भी नहीं है।