ईरान में हजारों की संख्या में लोग शनिवार को ईरानी सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में शामिल हुए। इस समय उनके परिवारजनों के साथ साथ पूरे देश में दुःख का माहौल था।

ईरान-अमेरिका के बीच अगर होता है युद्ध तो किसका साथ देगा पाकिस्तान, जानिए यहाँ

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, सुलेमानी के उनके परिवार को ढाढ़स बाँधने और हिम्मत देने के लिए उनके घर पहुंचे। इस पर उनकी बेटी ने उनसे सवाल किया कि उनके पिता का बदला कौन लेगा तो उन्होंने जवाब दिया, "हम सब"।

नहीं रुकेगा महाराष्ट्र का घमासान क्योकि इसकी सबसे बड़ी वजह है ये!

उनकी इस बातचीत को ईरान के एक सरकारी टीवी चैनल पर भी दिखाया गया। उन्होंने जैनब सुलेमानी को सांत्वना दी और कहा कि दुःख की इस घड़ी में खुदा आपके साथ है और आपको इंसाफ जरूर मिलेगा।

गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में सुलेमानी समेत 9 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बनी हुई है। ईरान ने अमेरिका को युद्ध तक की धमकी दे दी है।

Related News