भारत की वायुसेना स्क्वाड्रन सुखोई-30 मल्टीरोल फ़ाइटर जेट ख़रीदने की तैयारी में, अब नहीं बच पाएगा दुश्मन
भारतीय वायु सेना (IAF) रूस से सैन्य-तकनीकी सहयोग (FSMTC) के संघीय सेवा के उप निदेशक व्लादिमीर Drozhzhov के अनुसार, रूस से अतिरिक्त 18 सुखोई Su-30MKI मल्टीरोल लड़ाकू विमान ख़रीदने की तैयारी में है। रूसी सूत्रों ने ये भी बताया कि ये सौदा फास्ट ट्रैक रूट से हो रहा है इसलिए सौदा होते ही जल्द ही इन विमानों को इंडियन एयर फ़ोर्स को सौंप दिया जाएगा।
भारत ने 90 के दशक में रूस से 272 सुखोई 30 का सौदा किया था। जिनमे से 50 भारत में और बाकी रूस में तैयार होने वाले थे। अब तक भारतीय वायुसेना में 200 से ज्यादा सुखोई अब तक शामिल किए जा चुके हैं।
भारतीय वायुसेना इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। भारतीय वायुसेना में स्वीकृत 42 स्क्वाड्रन की तादाद घटकर अब 31 स्क्वाड्रन की रह गई है। इसलिए अब और विमानों को भी शामिल किया जा रहा है। मिग-21, 60 के दशक में और बात करें जगुआर की तो इसे 70 के दशक में वायुसेना में शामिल किया गया था। स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस अभी अपने शुरूआती दौर में है।