प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्री-रिकार्डेड वीडियो संदेश बेंगलुरु में मंगलवार को आयोजित टेक समिट के दौरान प्रसारित किया गया। इसमें भारत के टैलेंट की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसके बदौलत ही आज देश ने ग्लोबल इनोवेटिव लिस्ट में बेहतर दर्जा हासिल कर पाए है।

बेंगलुरु टेक समिट-2022 के 25वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की साल 2015 में हम 81वें स्थान पर थे और अब 40 वे स्थान पर आ गया है। भारत अब दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब है। इसके पीछे देश का टैलेंट पूल है। बेंगलुरू प्रौद्योगिकी का गढ़ है। यह एक समावेशी और एक इनोवेटिव शहर है। कई सालों से बेंगलुरू इंडिया इनोवेटिव इंडेक्स के पहले पायदान पर रहा है।'

बढ़ा Broadband Connection का आंकड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ' 8 सालों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन का आंकड़ा 60 मिलियन से 810 मिलियन पर आ गया है। स्मार्टफोन यूजर्स का आंकड़ा भी बढ़ा है पहले यह 150 मिलियन था। अब यह 750 मिलियन हो गया है। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की पैठ बन रही है।'

गरीबी के खिलाफ हथियार है तकनीक
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ' कोरोना महामारी के दौरान कम बजट में डाटा से गरीब छात्रों को खूब मदद मिली। इतनी कम कीमत में डाटा नहीं होने से पूरे दो साल तक गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते। भारत में तकनीक का उपयोग गरीबी के खिलाफ हथियार के तौर पर हो रहा है।'

Related News