भारत के खतरनाक Pinaka Missile का परीक्षण हुआ सफल, अब दुश्मनों की खेर नहीं
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के सर से अभी भी मुस्किले खत होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान द्वारा हर दिन कोई न कोई नई मुस्किले आती रहती है। कश्मीर मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के फैसले पर जमकर विरोध कर रहे है। पाकिस्तान से लगातार युद्ध की धमकी से अब भारत ने भी अपना कदम उठा लिया है, सोम्बर को भारत ने खतरनाक Pinaka Missile का परीक्षण किया जिसमे उन्हें सफलता मिली है।
भारत ने ओडिशा के बालासौर में पिनाका मिसाइल का दो बार सफल परीक्षण किया है. दो बार हुए इस मिसाइल परीक्षण में पिनाका ने 90 किमी. दूर का टारगेट हिट किया। 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भी जब भारतीय सेना ने पहाड़ की चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी चौकियों को सटीक निशाना बनाया था तब इस रॉकेट प्रणाली का प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया गया था।
डीआरडीओ के अनुसार यह हथियार भारतीय सेना की आर्टिलरी में नई जान फूंकने में सक्षम है। डीआरडीओ ने आगे कहा कि टेलीमेट्री सिस्टम ने उड़ान पथ के सभी ट्रैक की निगरानी की, इससे पता चला कि सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया गया है। डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित गाइडेड पिनाका को शामिल करने से तोपखाने की क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा।