यूपी में बीजेपी निकालने जा रही है अपनी सयुंक्त पार्टी के साथ महा रैली ,हो सकता मछुआरा समाज को लेकर बहुत बड़ा एलान
बीजेपी और उसकी सहयोगी निषाद पार्टी के साथ शुक्रवार को लखनऊ में विशाल रैली करने जा रही है निषाद पार्टी के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ संजय निषाद ने बताया कि रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली इस रैली में गृह मंत्री अमित शाह ,सीएम आदित्य योगी नाथ समेत भाजपा और निषाद पार्टी के कई लाखों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि रैली के दौरान मंच से मछुआरा समाज को लेकर काफी बड़ा ऐलान भी हो सकता है संजय निषाद ने आरक्षण व्यवस्था को लेकर कहा कि गरीब लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी जाति का हो आरक्षण की व्यवस्था के तहत बैकलॉग भरा जाए ,जरूरतमंदों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए जैसे उनका बेटा सांसद है तो उसे आरक्षण नहीं चाहिए आरक्षण का आधार जातिगत के साथ नहीं आर्थिक देखते हुए हो।
इसमें पहले निर्बल को मौका दे फिर मौका बचे तो उससे ऊपर वालों को जाति के आधार पर आप मौका दे सकते हैं डॉक्टर संजय निषाद ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और निषाद पार्टी के बीच सीटों के मामले को लेकर हो रही उलझन अब दूर हो गई है उन्होंने सीटों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन दावा जरूर किया कि उन्हें 2 अंकों में सीटें गठबंधन के तहत मिल रही है।