यूपी चुनाव के बीच राकेश टिकैत ने मोदी सरकार ने पर कर दिए हमले तेज ,बोले अब इन लोगो का रोजगार छीनना चाहती है सरकार
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे कितने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का ध्यान अब किसानों की जमीन पर है इससे सचेत रहने की जरूरत है सरकार का अगला वार उन भूमिहीन किसानों पर है जो पशु पालकर और दूध बेच कर अपना गुजारा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष 26 जनवरी को किसानों का ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा राकेश के खेत में चरखी दादरी में कहा है कि खाप समाज का आईना है और इनका गौरवशाली इतिहास रहा है उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा में जब-जब खापों ने मजबूती से साथ दिया है ।
एक निर्दलीय विधायक एवं फौगाट खाप 40 के प्रधान सोमवीर सांगवान द्वारा आयोजित सर्व खाप महापंचायत को संबोधित कर रहे थे उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है अभी पूरी तरह मुकदमे वापस नहीं हुए है 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिससे महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे उन्होंने कहा कि आंदोलन से जमीन और गांव को बचाया जा सकता है उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हर विभाग का निजीकरण करके लोगो को बेरोजगार कर रही है।