चीन एक समय ऐसा दौर से गुजरा है जब कोरोना वायरस के संक्रमण कितने लोगो ने अपनी जान गवा दी तब भारत ने अपनी तरफ से मदद की पेशकश की थी और चीन को फरवरी के आखिरी हफ्ते में राहत सामग्री भेजी थी। जिसमें जीवरक्षक दवाओं के अलावा फेस मास्क भेजे गए थे। भारत द्वारा भेजी गई इस मदद के बदले अब चीन भी अपनी तरफ से भारत में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मदद करने भारत को आज मदद की पहली खेप पहुंचेगाी।

खबरों के मुताबिक लगभग 5.5 लाख एंटी बॉडी टेस्ट किट्स चीन भारत को भेजेगा हैं। इसके अलावा लगभग एक लाख आरएनए एक्ट्रेक्शन किट्स हैं। जोकि आज सुबह चीन के गुआंगजौ हवाई अड्डे से एक विशेष विमान ये सामग्री लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है।

कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए चीन से आ रहे इस मदद में विदेश मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्रालय ने ही अपने बीजिंग दूतावास के जरिए चीनी सरकार से जांच किट्स के लिए बातचीत शुरू की। सही तालमेल बैठने के बाद ही भारत से एक विशेष विमान चीन भेजा गया।

Related News