अगर सपा, बसपा या कांग्रेस सत्ता में होतीं तो अयोध्या में राम मंदिर कभी न बनने देतीं: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''अगर सपा, बसपा या कांग्रेस सत्ता में होती तो अयोध्या में कभी राम मंदिर नहीं बनता.'' दरअसल मुख्यमंत्री ने गोंडा में 1,132 करोड़ रुपये की 144 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिला और फिर अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का भव्य निर्माण शुरू हो गया है। अगर सपा, बसपा या कांग्रेस सत्ता में होती, तो वे कभी मंदिर नहीं बनने देते।'' उन्होंने कहा कि जो लोग पहले भगवान राम के अस्तित्व को नकारते थे, वे आज भगवान राम को अपना कह रहे हैं। साथ ही उन्होंने आतंकवाद को कांग्रेस का तोहफा बताया और कहा, ''कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर सरकार ने अपना वादा पूरा किया और सरकार सामूहिक प्रयास से काम कर रही है.''
साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ''पिछली सरकारों के शासनकाल में गरीबों को न आवास मिला, न बिजली, न शौचालय या रसोई गैस. पहले गोंडा में जो योजनाएं आती थीं, वे भ्रष्टाचार का शिकार होती थीं. और 2017 से पहले, राज्य में कानून-व्यवस्था बाधित थी। माफिया ने तब सत्ता का आनंद लिया और होली, दिवाली और जन्माष्टमी से पहले कर्फ्यू लगा दिया गया, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद बदलाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।''
उन्होंने आगे कहा, "2017 से पहले गोंडा और बलरामपुर दंगों की चपेट में आते थे, लेकिन आज दंगाइयों की सात पीढ़ियां चुकानी पड़ेगी.'' अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर हमला किया, झूठे मुकदमे दर्ज कर दलितों को फंसाया और ऐसे लोग कभी भी दलित समाज समर्थक नहीं हो सकते।''