उत्तर प्रदेश में शाहजहाँपुर से एक भाजपा के विधायक है। इन भाजपा के विधायक का नाम है वीर विक्रम सिंह जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह यह है कि यह अपने चुनाव क्षेत्र में है। इस क्षेत्र में एक व्यक्ति उनसे अपने घर में बिजली का कनेक्शन लगवाने कि गुज़ारिश कर रहा है। यह उससे जवाब में कहते है कि पहले तुम अपने बेटे की कसम खा कर बताओ की तुमने चुनाव में वोट हमको दिया था।



उसके बाद फिर यह बात कह रहे है कि लेनदेन होता हैना, तुम हमारे लिए कुछ करोगे तो हम तुम्हारे लिए कुछ करेंगे। अब इस वीडियो को लेकर लोगो ने सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया और तरह तरह कि बातें होरी थी। कुछलोग अब यह सोच रहे होंगे कि यह भाजपा के विधायक है इसीलिए इनके लिए इस तरह की बातें हो रही है, ऐसा कुछ नहीं है।



यह अगर भाजपा के होते, सपा के होते या मुस्लिम लीग के होते। अगर कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि अपने चुनावक्षेत्र में जाकर अपने क्षेत्र की जनता से यह कहता है कि पहले तुम कसम खा कर यह बताओ कि तुमने हमे वोट दिया था, तो अपने आप में यह लोकतान्त्रिक व्यवस्था है ये व्यक्ति उसका मज़ाक उड़ा रहा है।



अब यहाँ पर लोग इसको एक राजनैतिक कार्यकर्ता के तौरपर देखने लगते है। एक समय के लिए आप भूल जाइये कि वह व्यक्ति किस पार्टी का है, और उसे चुना गया है उसी क्षेत्र की जनता के द्वारा। अब उस क्षेत्र की जनता उससे मदद मांगने आयी है तो यह कोई जवाब होता है कि आप केहदो अपने बेटे की कसम खा कर कि तुमने हमे ही वोट दिया था।

अगर हमे वोट दिया था तो में आज आपका काम करदूंगा और अगर नहीं दिया था तो नहीं करूँगा। ये तो कोई नेता के शब्द नहीं लगते, ऐसा लग रहा है जैसे कोई व्यापार चल रहा हो। वीर विक्रम सिंह यह भी कहते दिख रहे है कि हम विधायक हुए है और हमारे पिताजी भी विधायक थे। अगर यह मज़ाक मस्ती में बात हुई है तो चलता है लेकिन अगर वाकई में ऐसे शब्द है किसी क्षेत्र के नेता के जनता से कि पहले यह बताओ तुमने हमे वोट दिया था या नहीं दिया था।

विधायक सिर्फ उन लोगो का नहीं होता जिन्होंने वोट दिया था बल्कि विधायक तो पुरे क्षेत्र का होता है, उसका काम उनकी भी मदद करना होगा जिन्होंने उसे वोट नहीं भी दिया हो। अगर ऐसा होने लगेगा तो लोकतान्त्रिक व्यवस्था कि परिभाषा ही बदल जाएगी। ऐसे तो मंत्री जी कही जाए और कहे कि जिसमे हमे वोट दिया है हम उसका ही काम करके देंगे।

Related News