'बेटे की सगाई के लिए रखे थे कैश', सीबीआई के छापे पर बोले ये नेता
पटना : बिहार में सीबीआई की छापेमारी के बाद से सियासत गरमा गई है।इस मामले में जहां राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सफाई दी जा रही है, वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। घर से कैश बरामद होने के बाद लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल एमएलसी और नेता सुनील सिंह का बयान सामने आया है।
सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे गठबंधन से खुश नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य तेजस्वी यादव को फंसाना है। सीबीआई को जो नकद राशि मिली है, वह मेरे बेटे की सगाई से जुड़ी है। इसके अलावा मेरी पत्नी के पास अपने क्रेट प्लांट से कमाए हुए पैसे हैं।
उधर, केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (24 अगस्त) को झारखंड में अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 17 ठिकानों पर छापेमारी की। इसी छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद खास कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर भी रांची में छापेमारी की गई। उस छापेमारी में ईडी को तलाशी में दो एके-47 राइफलें मिलीं। इसके बाद दावा किया गया कि यह राइफल प्रेम प्रकाश की है। लेकिन अब जब्त की गई दो एके 47 राइफल की असली कहानी सामने आ गई है।