पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल की हाई लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात कर रहे हैं। पीएम मोदी की केंद्रीय मंत्रियों के साथ यह बैठक जम्मू एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद हो रही है. यह बैठक शाम चार बजे से जारी है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर ड्रोन हमले पर चर्चा होगी।
जम्मू में रविवार रात एयरफोर्स स्टेशन पर दो धमाके हुए। धमाकों को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। इन विस्फोटों से छत क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक पहला धमाका दोपहर 1:37 बजे और दूसरा ठीक 5 मिनट बाद दोपहर 1:42 बजे हुआ. विस्फोट में दो जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं। यह पहला मौका था जब आतंकियों ने ड्रोन हमले को अंजाम दिया था। मामले की जांच अब एनआईए कर रही है।
जम्मू के वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमले के अगले ही दिन यानी सोमवार को आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी हमला करने की कोशिश की. जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर तड़के तीन बजे दो ड्रोन देखे गए। एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद से अलर्ट फोर्स ने देखते ही ड्रोन पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद ड्रोन गायब हो गए। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने फौरन मिलिट्री स्टेशन के बाहर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.