इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया इस्तीफा तो उधार बीजेपी ने उड़ाया कांग्रेस का मजाक
मध्य प्रदेश में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ-साथ उनके खेमे के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद कांमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है। अचनाक से राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ट्रेंड होने लगे। ट्विटर यूजर उनके बार में तरह-तरह का कयास लगाने में जुट गए।
ट्विटर पर लोग मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बाद तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। इस बात की चर्चा हो रही है कि अगला नंबर सचिन पायलट का हो सकता है। अभी इस बारे में कोई खबर तो नहीं आई है। लेकिन एक ट्विटर यूजर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अमित शाह हैं तो संभव है। अगला नंबर सचिन पायलट का है।
लेकिन आपको बता दे जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दिया वैसे ही इंटरनेट पर बीजेपी द्वारा कांग्रेस का भीम बनाकर लगातार मजाक बनाया जा रहा है।