Hathras case : हाथरस कांड की वजह से BJP की छवि हुई खराब,CM योगी से बोलीं उमा भारती
हाथरस कांड को लेकर अब योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बाद अब बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।
यूपी के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के गैंगरेप और मर्डर को लेकर देशभर में आक्रोश है। प्रशासन ने पहले तो परिजनों की मर्जी के खिलाफ पीड़िता की आनन-फानन में रात में ही अंत्येष्टि कर दी और अब एसआईटी जांच के नाम पर पूरे गांव को किले में तब्दील कर दिया है। वहां न मीडिया को जाने दिया जा रहा है और न ही नेताओं को। इन सबको लेकर अब बीजेपी के अपने ही योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती और मौजूदा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस की 'संदेहपूर्ण कार्रवाई' पर सवाल उठाए हैं।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती उमा भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा है कि ऐसा कोई भी नियम नहीं है कि एसआईटी जांच में परिवार किसी से मिल न सके। उन्होंने लिखा कि इससे तो एसआईटी जांच ही शक के दायर में आ जाएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कोरोना वॉर्ड में बहुत बेचैन हैं और ठीक होते ही हाथरस पहुंचेंगी और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगी।