एक तरफ जामिया हिंसा में अहम रोल निभा रही है ये दो लड़की दूसरी तरफ फेसबुक पर पोस्ट कर रही है हॅसते हुए तस्वीर
जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून को लेकर रविवार के दिन हुए स्टूडेंट्स का प्रतिरोध चर्चा में है। आरोप है दिल्ली पुलिस जबरदस्ती यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गई और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ग्रुप पर लाठी चार्ज किया।
नागरिकता कानून को लेकर पुलिस छात्रों के संघर्ष के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जामिया मिलिया विवाद के दौरान सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब शेयर की गई। तस्वीर में नजर आ रही लड़कियों लदीदा फरजाना और आयशा रेन्ना को आंदोलन के "पोस्टर गर्ल" के रूप में प्रचारित किया गया।
जामिया बवाल के बाद सोशल मीडिया पर लदीदा फरजाना की कथित फेसबुक प्रोफाइल और एक पोस्ट वायरल है। जिसमे लदीदा और आयशा हस्ते हुए नज़र आ रहे है।