इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पाटी के अध्यख राहुल गांधी पार्टी की जगह परिवार को महत्व देने वाले कुछ वरिष्ठ नेताओं से काफी नाराज चल रहे हैं। खबरों की माने तो राजस्थान में इन दिनों नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें भी तेज होने लग गई हैं। इस बीच, सोमवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पार्टी प्रमुख से मिलने पहुंचे पर उन्होंने मना कर दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार सुबह 11 बजे गहलोत को मिलने का वक्त दिया था। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने से इनकार कर उन्हे महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने का कहा है

गौरतलब है की लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस आंतरिक संकट से जूझ रही है ऐसे में हाल ही में मिली लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश भी कर चुके हैं लेकिन इनके इस्तीफे को पार्टी ने स्वीकार नहीं किया है इन सबके बीच राजस्थान में कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश के नेतृत्व को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं


राहुल गांधी की कथित टिप्पणी की वो कई जगह नहीं चाहते थे की मुख्यमंत्री के बेटे चुनाव लड़े को गहलोत की तरफ़ इशारा माना जा रहा है, अशोक गहलोत के बेटे वैभव ने जोधपुर से चुनाव लड़ा, जहां से ख़ुद मुख्यमंत्री विधायक हैं और पांच बार एमएलए भी रह चुके हैं, हालांकि वैभव इस बार के लोकसाभ चुनाव दो लाख से ज़्यादा मतों से हारे है आपकों बतादें की ये उनके पिता के गृह क्षेत्र सरदारपुर से भी अठारह हज़ार वोटों से पिछड़ गए है, लेकिन इसकों लेकर दिल्ली में अशोक गहलोत सफाई देते नजऱ आए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अगर कुछ कहा है ग़लत हुआ है तो वो उनका हक़ है आपकों बतादें की राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक पराजय के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं बख्शा था।

Related News