डेस्क: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तर प्रदेश विकास पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का गौरव अब खत्म हो चुका है। उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा जब तक वह अपनी अहमियत को नहीं समझेंगे उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा।

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री वहां से चुनाव जीत कर आए हैं तब से यूपी का गौरव खत्म हो गया है। बता दें कि 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से खड़े हुए थे और दोनों ही बार उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की।

प्रियंका गांधी कर रही है कड़ी मेहनत

हरीश रावत ने प्रियंका गांधी के बारे में कहते हुए कहा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को फिर से सशक्त करने के लिए प्रियंका गांधी जमीनी स्तर पर काफी मेहनत कर रही है और इसका परिणाम भी जल्द ही दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन उत्तर प्रदेश अपनी अहमियत को समझेगा उस दिन उसका गौरव वापस आ जाएगा।

राहुल गांधी को बनाना होगा पार्टी का अध्यक्ष: रावत

पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है की पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राहुल गांधी को दी जानी चाहिए यह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की मांग है। बता दें कि पिछले कुछ समय से पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने का मांग किया जा रहा था। लेकिन अब ऐसा लगता है की पार्टी का अध्यक्ष वापस राहुल गांधी ही बनेंगे।

Related News