Gujarat Vidhan Sabha Election: ओवैसी के चुनाव प्रचार के दौरान सूरत में लोगो ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सूरत की चुनावी रैली में 'मोदी मोदी... ' के नारे लगे । साथ ही 'ओवैसी गो बैक' कहकर उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। बता दें कि गुजरात में दो दशक से ज्यादा से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सूरत पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने शायद ये ही कभी सोचा होगा कि उनको रैली में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। इस रैली में ओवैसी मंच पर पहुंचे, इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। ओवैसी अपना भाषण शुरू करते इससे पहले ही रैली में मौजूर कुछ युवकों ने 'मोदी मोदी मोदी...', के नारे लगाने शुरू कर दिए। इन युवकों के हाथों में काले झंडे थे, जिन्हें वह लगातार लहरा रहा रहे थे। इन युवकों को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि वह किस धर्म से थे। हद, तो तब हो गई गई इन युवकों ने 'ओवैसी जाओ...' के नारे लगाने शुरू कर दिए।
अपनी रैली 'मोदी मोदी...' के नारे सुनकर ओवैसी का रिएक्शन
अगर किसी चुनावी रैली में विपक्षी नेता के नारे लग जाएं, तो क्या स्थिति होती होगी? इसका कल्पना करना बेहद मुश्किल है। ओवैसी की रैली में जब कुछ युवकों ने 'मोदी मोदी...' के नारे लगाए, तो मंच पर सन्नाटा-सा छा गया। वीडियो में देख ऐसा लग रहा है कि ओवैसी के पास इस स्थिति के लिए कुछ शब्द ही नहीं थे। शायद यही वजह रही कि युवक नारे लगाते रहे और ओवैसी ने अपना भाषण शुरू कर दिया। ओवैसी की रैली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी जगह तलाश रहे हैं। वह गुजरात में लगातार सभाएं कर रहे हैं। ओवैसी का पूरा फोकर अल्पसंख्यक वोटों पर है, लेकिन जब सूरत में वो सभा के लिए पहुंचे तो उनको भारी विरोध का सामना करना पड़ा।