इंटरनेट डेस्क। फर्जी मुठभेड़ मामले में विवादित रहे पूर्व आईजी बंजारा भी अब गुजरात के चुनावी संग्राम में कूद गए हैं। उन्होंने अपनी नई पार्टी प्रजा विजय पक्ष के साथ चुनावी सफर शुरू किया।

पूर्व आईजी बंजारा ने दावा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में डर और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करेगी। गुजरात कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजी बंजारा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नई पार्टी को लॉन्च करने के संबंध में जानकारी दी है।

गौरतलब है कि डीजी बंजारा सोहराबुद्दीन, तुलसी प्रजापति के मुठभेड़ से सुर्खियों में आए थे। इन मामलों के कारण तो उन्हें सात वर्ष से अधिक समय जेल में बिताना पड़ा है। साल 2014 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने गुजरात की भाजपा सरकार की ओर से 2020 में पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया था। अब देखने वाली बात ये होगी कि डीजी बंजारा की पार्टी राजनीति में कितना सफर तय कर पाती है।

Related News