Gujarat Assembly Elections: इस बार चुनावों में नेता ही नहीं रोबोट भी कर रहे प्रचार
इंटरनेट डेस्क। गुजरात के विधानसभा चुनावों के पहले चरण में अब 11 दिन का समय बचा है। पहले चरण के चुनावों में 89 सीटों पर मतदान होगा। इसकों लेकर चुनाव आयोग पूरी तैयारी कर चुका है। इधर पार्टियां भी जमकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। लेकिन इस भाजपा अपने नेताओं के साथ साथ रोबोट से भी चुनाव प्रचार करा रही है।
जी हां जानकारी के अनुसार भाजपा ने भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए इस बार रोबोट का सहारा लिया है। शायद पहली बार होगा की चुनावों में प्रचार के लिए रोबोट का सहारा लिया गया हो और चुनाव प्रचार करवाया जा रहा हो।
भीड़ भाड़ वाले इलाकों में रोबोट भाजपा के लिए प्रचार तो कर ही रहे है साथ ही रोबोट पर्चे भी बांट रहे हैं। इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन में भी रोबोट का सहारा लिया जा रहा है। इतना ही नहीं रोबोट भाजपा की योजनाओं के बारे में बोल कर भी प्रचार कर रहे है।